logo

सरकार ने सर्वजन पेंशन रोक मंईयां योजना का भुगतान कर राज्य की आर्थिक स्थिति को गंभीर संकट में डाल दिया- बाबूलाल मरांडी  

BABULALALALLAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अदूरदर्शिता के कारण समाज के बड़े हिस्से का जीवन दूभर हो गया है। सर्वजन पेंशन की राशि रोककर मंईयां सम्मान योजना का भुगतान करने के निर्णय ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग, जैसे विधवाओं और बुजुर्गों के लिए जीवनयापन को बेहद कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के लिए बिना किसी ठोस वित्तीय स्रोत की व्यवस्था किए, राज्य सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति और सामाजिक ढांचे को गंभीर संकट में डाल दिया है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Babulal Marandi Sarvajan Pension Mainiyan Samman Yojana